हम 12वीं पास करने वाली लड़कियों को Rs. 25 हजार और ग्रेजुएट को 50 हजार देंगे: नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के बीच मुख्‍यमंत्री व JD(U) Chief नीतीश कुमार ने आज छात्राओं के लिए बड़ा चुनावा वादा किया है. सीएम नीतीश कुमार ने  इंटरमीडिएट परीक्षाएं पास करने वाली लड़कियों 25 हजार रुपए और जो ग्रेजुएट करने वाली छात्राओंं को 50,000 रुपए देने का वादा क‍िया

जेडी(यू) प्रमुख ने यह चुनावी वादा आज बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ”हम इंटरमीडिएट परीक्षाएं पास करने वाली लड़कियों को 25000 रुपए देंगे और जो ग्रेजुएट करेंगी, उन्‍हें 50,000 रुपए देंगे.

बिहार का चुनाव प्रचार अब यूपी के तर्ज पर दिखाई दे रहा है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 10वीं और 12वीं पास करने वाली लड़कियों को चुनाव में लैपटॉप देने का वादा किया था और सरकार आने पर यह वादा पूरा भी किया था.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को बांका जिले के अमरपुर, भागलपुर के सुल्तानगंज, मुंगेर के तारापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा, राज्य के लोगों को सचेत किया कि चुनाव में काम के आधार पर वोट करें वरना प्रदेश की स्थिति वैसी ही हो जाएगी, जैसे आज से 15 साल पहले थी.

सीएम ने कहा कि पहले पटना शहर में भी लड़कियां साइकिल चलाने से डरती थीं, आज गांव – गांव में लड़कियां साइकिल चला कर स्कूल जा रही हैं.

जेडीयू प्रमुख ने कहा, कि युवाओं को आगे बढ़ाने, उनको पढ़ाने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4 लाख रुपए का लोन दे रहे हैं और जो पढ़ चुके हैं, उनके लिए कौशल विकास केंद्र बनाया है, जिसमें अब तक 10 लाख से ज्यादा युवा प्रशिक्षण ले चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *