मुंबई के उपनगर के स्‍पा चल रहा था सेक्‍स रैकेट, विदेशी समेत 5 महिलाएं मिलीं

ठाणे: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगरीय इलाके ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में पुलिस ने एक स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. यहां मालिस के बहाने विदेशी महिलाओं से देह व्‍यापार चलाया जा रहा था. मंगलवार शाम बेवर्ली पार्क में तनिष स्पा में छापा मारा और उसमें तीन थाई नागरिकों सहित पांच महिलाओं को पाया. इस संबंध में पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है.

एमबीवीवी Mira-Bhayandar Vasai-Virar (MBVV) police पुलिस के पीआरओ ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, मीरा-भायंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने मंगलवार शाम बेवर्ली पार्क में तनिष स्पा में छापा मारा और उसमें तीन थाई नागरिकों सहित पांच महिलाओं को पाया.

पुलिस ने बताया कि महिलाओं को बचाया गया, जबकि स्पा में देह व्यापार रैकेट चलाने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

मीरा रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संदीप कदम ने कहा कि आईपीसी और अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *