रायपुर। आज छत्तीसगढ़ बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में होगी।
बैठक में केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा,साथ ही मोर्चा-प्रकोष्ठों के गठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
बैठक के लिए कार्यसमिति के सभी सदस्यों को लिंक भेजी गई है, जिसके जरिए वे सुबह 11 बजे से बैठक में वर्चुअल तरीके से शामिल हो सकेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, रमन सिंह समेत कई बड़े बीजेपी नेता शामिल होंगे।