युवती का गंभीर आरोप- ’10 दिनों तक लॉकअप में रखकर 5 पुलिसकर्मी करते रहे रेप’, जांच शुरू

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक 20 वर्षीय युवती ने पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के मुताबिक, पुलिसवालों ने उसे 10 दिनों तक लॉकअप में बंद रखा, जहां उसके साथ पांच पुलिसकर्मियों ने गैंगरेप किया. युवती के मुताबिक, उससे रेप करने वाले पुलिसकर्मियों में पुलिस स्टेशन का इंचार्ज और सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर भी शामिल थे. मामला रीवा जिले के मनगंवा का है. मामले के सामने आने के बाद अब पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

युवती के मुताबिक, बीते 9 मई को उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे 10 दिनों तक मनगंवा थाने में लॉकअप में रखा गया और उसके साथ तत्कालीन थाना प्रभारी मनगवां मृगेंद्र सिंह, एसडीओपी मनगवां बीएस बरिबा एवं 3 पुलिस कर्मियों ने दुष्कर्म किया है. युवती के मुताबिक, इस पूरी घटना के दौरान मौके पर महिला उपनिरीक्षक सुप्रिया जैन भी मौजूद थी.

युवती के इन आरोपों के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह ने पत्र लिखकर रीवा एसपी राकेश सिंह से पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं. महिला के मुताबिक, 20 और 21 मई के बीच पुलिसकर्मियों ने उसके साथ इस पूरी घटना को अंजाम दिया.

हालांकि, महिला पुलिसकर्मी ने इस पूरी घटना पर आपत्ति जताई थी, लेकिन सीनियर्स ने उसे चिल्लाकर वहां से भगा दिया. वहीं पुलिसकर्मियों के मुताबिक, महिला को 21 मई को गिरफ्तार किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *