नवोदय विद्यालय में जो नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि एनवीएस ने स्टाफ नर्स और टीचर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 अक्तूबर, 2020 से पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण –
कुल पदों की संख्या – 96
स्टाफ नर्स (महिला) – 21 पद
म्यूजिक टीचर – 13 पद
आर्ट टीचर – 17 पद
पीईटी (पुरुष) – 20 पद
पीईटी (महिला) – 13 पद
लाइब्रेरियन – 12 पद
महत्वपूर्ण तारीख – आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 अक्तूबर, 2020
आयु सीमा – इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु सीमा एनवीएस समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
वेतनमान –
स्टाफ नर्स (महिला) के पदों पर 22000 रुपये प्रति महीना और
टीचर के सभी पदों पर 26250 रुपये प्रति महीना तक
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके देखें।
ऐसे करें आवेदन – इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस भर्ती 2020 के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करके भर लें और सभी मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी लगा लें। आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ ही आपको मिल जाएगा। नोटिफिकेशन में सभी पदों के लिए अलग-अलद पते निर्धारित किए हैं। दिए गए पतों पर अपने आवेदन पत्र भेजें। अगली स्लाइड में नोटिफिकेशन लिंक दिया जा रहा है।
आवेदन शुल्क – उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया –
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।