गाँधी परिवार की किचन में आग लगा रहे हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह: स्मृति ईरानी

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव हैं. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक सभा में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व विधायक इमरती देवी को लेकर एक बयान दिया, जिसे बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. मध्य प्रदेश के नेता ही नहीं बल्कि बीजेपी के अन्य नेता भी कांग्रेस पर निशाना साधा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि कमलनाथ एक राजनीतिक महिला के लिए कैसे ऐसा बयान दे सकते हैं. मुझे ये समझ नहीं आता कि आखिर गाँधी परिवार इस तरह चुप्पी कैसे साध सकता है. स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि गाँधी परिवार कमलनाथ के खिलाफ कोई एक्शन लेगी. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे लोग गाँधी परिवार की किचन में आग लगाते रहेंगे.

बता दें कि बीजेपी ने कमलनाथ की टिप्पणी को मुद्दा बना लिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Sinch Chouhan) सहित बीजेपी के कई नेता मौन व्रत रख रहे हैं. कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर इमरती देवी भी निशाना साध चुकी हैं. इमरती देवी ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद जाने के बाद कमलनाथ पागल हो गए हैं. कमलनाथ ने नारी के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. इसका जवाब जनता चुनाव में देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *