रायपुर : राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में आए दिन चोरी, डकैती और चाकूबाजी जैसी वारदातें हो रही है. एक बार फिर रायपुर में एक बड़ी चोरी हुई है. एक कारोबारी के मकान से आरोपी सोने-चांदी के जेवर समेत 10 लाख रूपए ले उड़े. चोरी की भनक लगते ही व्यापारी ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
टूटी खिड़की देख पूरा परिवार सकते में आ गया. अंदर जाकर देखा तो साभी सामान बिखरे हुए थे. चोरी का खुलासा होने के बाद कारोबारी आदित्य ने गंज थाना पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने 10 लाख रूपए की चोरी का मामला दर्ज किया है. चोरी हुए सामानों में नकद रकम के साथ नेकलेस, चूड़ियां, अंगूठी, चेन, सोने का रानी हार, पैंडल सेट, ब्रेसलेट, चांदी के बर्तन, पायल, आईफोन, टीवी शामिल हैं. पुलिस को अंदेशा है कि एक से ज्यादा लोग चोरी में शामिल थे.