मुंबई के चेंबूर इलाके में एक बेस्ट (BEST) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हालांकि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. दरअसल बस चालक को बस चलाने के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसका बस पर से नियंत्रण छूट गया व बस पास के एक ही दुकान में जा घुसी. बस ड्राइवर हरिदास पाटिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सूत्रों के मुताबिक बस नबंर 381 घाटकोपर स्टेशन ईस्ट से टाटा पावर सेंटर चेंबूर जा रही थी. इसी दौरान लगभग 10.45 बजे बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा और बस हादसा हो गया. हादसे के वक्त बस में केवल 10-12 व्यक्ति ही सवार थे. हालांकि बस हादसे में किसी को क्षति नहीं पहुंची है.
बता दें कि ड्राइवर हरिदास पाटिल को आनन-फानन में राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उनकी हालत को डॉक्टरों ने अब भी गंभीर बताया है. बता दें कि आज के समय में जब महाराष्ट्र में पूरी तरीके से लोकर व मेट्रों का संचालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे वक्त में ज्यादातर लोग बसों से ही यात्रा कर रहे हैं.