नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनमें से कुछ वीडियो बेकार तो कुछ पोस्ट इतने शानदार होते हैं कि लोग रुककर उन पोस्ट को देखना पसंद करते हैं. बीते दिनों बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब एक और बुजुर्ग महिला का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा की यह महिला 68 साल की हैं और ये अपनी साइकिल से वैष्णों देवी की यात्रा पर निकली हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में बताया गया है कि यह महिला मराठी हैं और वैष्णों देवी की यात्रा करने अपनी साइकिल से जा रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं. रतना शारदा नाम के एक यूजर ने महिला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 68 साल की एक मराठी महिला अकेल वैष्णों देवी अपनी साइकिल से जा रही हैं. खामगांव से 2200 किलोमीटर की यात्रा, मदर्स पावर.
इस वीडियो के सामने आने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. लोग 68 वर्षीया महिला के हौसले और जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तो मराठों ने मुगलों की जड़ों को ऐसे ही काटा था. वहीं कई लोग महिला को शुभकामना देते हुए उनकी मंगल यात्रा की कामना भी करते दिखाई दिए.