आईपीएल के 13वें सीजन का आज 39वां मैच खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं. अबु धाबी में हो रहे इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. पॉवरप्ले में उसके 4 बल्लेबाज आउट हो गए. मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के आगे केकेआर के बल्लेबाजों की एक ना चली. उन्होंने तीन विकेट झटके. केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए. RCB को जीत के लिए 85 रन चाहिए.