राजनादगांव : जिला राजनादगांव में 45 लाख रुपये का ऑनलाइन ठगी करने वाले इंटरनेशन International गिरोह के दो नाइजीरियन Nigerian पुलिस के हत्थे चढ़े।
ऑनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरियन ने फेसबुक फेक आईडी बना कर विदेशों के जहाजो का कैप्टन, सैन्य कर्मचारी नाम बनाकर करता था ठगी। आरोपियों ने बड़ी चालाकी के साथ विदेशी व्यक्तियों के फेसबुक से फोटो निकाल कर अपना बता कर भेजते थे फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट। फेसबुक मेसेंजर से चैटिंग कर लोगो को फसाना चालू करते थे। इसी दौरान ठगों ने गिफ्ट एप्पल का लैपटॉप, मोबाइल, गोल्डेन ज्वेलरी डायमंड रिंग्स, जूते, कोट, घड़ी, चैन बैग आदि समान स्पेशल गिफ्ट पार्सल के माध्यम से भेजन बताया जाता था। इसके बाद दिल्ली से मोबाइल फोन के माध्यम से फसे हुवे लोगो को किसी व्यक्ति के द्वारा अपने आप को कस्टम विभाग अधिकारी बताते हुवे अलग अलग सर्विस चार्ज के रूप में अलग अलग बैंक एकाउंट नम्बरो पर मोटी रकम जमा करवा लेते थे।
आरोपीयो ने नाम किबी स्टेनली ओकबो ओमा और नवाकोर, निवासी डेल्टा स्टेट नाइजीरियन।
सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती कर बहुमूल्य गिफ्ट भेजने का साझा दे कर करने वाले ऑनलाइन ठग को पुलिस ने दिल्ली के चाणक्य प्लेस से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से घटना में उपयुक्त मोबाईल लैपटॉप और टैब बरामद किया।