RRB NTPC Exam: रेलवे ने कहा है कि उसे 1.4 लाख वैकेंसी के लिए 2.4 करोड़ उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) ने विभिन्न वर्गो में कर्मचारियों की भर्ती के लिए निकाले थे. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एक बयान जारी कर कहा, ” RRB ने NTPC और विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए कुल 1.4 लाख रिक्त पदों के लिए तीन केंद्रीय रोजगार अधिसूचनाएं जारी की थीं.
बयान के अनुसार, “इन रोजगार अधिसूचनाओं के लिए 2.4 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. हमने कंम्यूटर आधारित टेस्ट के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जोकि 15 दिसंबर से आयोजित होने वाले हैं.” रेलवे ने तीन वर्गों में वैकेंसी के लिए अधिसूचना निकाली थी. NTPC(नन-टेक्निकल पोपुलर कैटगरी) के लिए 35,208 वेकैंसी, आइसोलेटेड और मंत्रालयी वर्ग के लिए 1663 वेकैंसी और लेवल-1 (ट्रेक मैंटेनर, प्वाइंटमैन आदि) के लिए 1,03,769 वेकैंसी निकाली गई थी
इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) उन सभी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन स्टेटस को अपलोड कर दिया था, जिन्होंने आइसोलेटेड और मिनिस्ट्रियल कैटेगरियों के लिए RRB CEN 03/2019 के लिए आवेदन किया है. आवेदन की स्थिति की जांच करने का लिंक 15 अक्टूबर से सुबह 10 बजे से 20 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक सक्रिय था. उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा