Mallika Sherawat Birthday: हरियाणवी छोरी के वो 5 मंत्र जिससे हिसार से हॉलीवुड तक का सफर हुआ आसान

Mallika Sherawat Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस जिसने अपनी बोल्डनेस से सबके होश उड़ा दिए. वो अभिनेत्री जिसने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक नया चैप्टर शुरू किया. ऐसी अदाकारा जिसे अपने करियर की शुरूआत टी.वी. विज्ञापनों से की लेकिन उसके बाद बुलंदी पर पहुंचने में उसे वक़्त नहीं लगा. हुस्न की इस इबारत को लोग मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के नाम से जानते हैं. आज इसी एक्ट्रेस का जन्मदिन है. 24 अक्टूबर 1976 को हिसार, हरियाणा में जन्मी मल्लिका ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

हिसार से लेकर हॉलीवुड तक का सफ़र इस मल्लिका ने अपने दम पर किया है. आज इस हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस (Happy Birthday Mallika Sherawat) का बर्थडे है ऐसे में हम आपको बताएंगे की आखिर हरियाणा के हिसार में एक छोटे से गांव में पैदा हुयी मल्लिका शेरावत ने हॉलीवुड तक कैसे पहुंच गयी. दरअसल मल्लिका शेरावत अपनी इस कामयाबी के पीछे 5 वजह मानती है जिससे अपनी जिंदगी से निकालने के बाद ही इस हरियाणवी छोरी ने हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाई.

उनका सबसे पहला फार्मूला है ‘हर किसी को खुश करने की कोसिस करना बंद करें’ शायद यही वो फार्मूला था जिसने मल्लिका को अपने सपने को पूरा करने की हिम्मत दी क्यूंकि हिसार के जिस इलाके से वो आती है वंहा लडकियों पर बंदिशे ज्यादा होती लेकिन मल्लिका अपने बंदिशे तोड़ बिंदास बनी और उन्होंने रुढ़ीवादी परम्परा को अपनाकर दूसरों को खुश करने की बजाए खुद की ख़ुशी को महत्त्व दिया.

उनका दूसरा फार्मूला है ‘डर बदले’ इस तरीके को अपनाकर ही मल्लिका ने अपने अंदर छिपे डर पर काबू पाया और अपने गांव से निकलकर फिल्मों तक का सफ़र तय किया. फिल्मों में आने के बाद भी उन्होंने इस फोर्मुले को नहीं छोड़ा और बिना किसी झिझक के बोल्ड कहानियों वाली फिल्मों को चुना जिसने उन्हें कामयाबी की उंचाइयो पर पहुंचा दिया. इतना ही नही मल्लिका बिना किसी डर के कई बार बिंदास कमेन्ट भी करती और अपने बयान कायम रहना पसंद करती है.

तीसरा फार्मूला जिसे मल्लिका ने अपनाया वो है ‘बीते हुए कल में जीना बंद करें’ अक्सर इंसान अपने भूतकाल में जकड़कर भविष्य बनाने का मौका गँवा देता है. लेकिन मल्लिका शेरावत ने ऐसा नहीं किया उन्होंने आगे बढ़ते रहने को ही प्राथमिकता दी फिर चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल. कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले मल्लिका की शादी हो गयी थी लेकिन सच्चाई आज ये है कि मल्लिका का एक फ्रेंच बॉयफ्रेंड है

मल्लिका का चौथा और सबसे हिट फार्मूला है ‘अपने आप को नीचा दिखाना बंद करे’ मतलब साफ़ है की मल्लिका कभी भी अपने आप को कम नहीं मानती और शायद यही वजह है जो इंटरनेशनल फोरम हो या अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर बिजनेसमैन बिल गेट्स के साथ मुलाकात ऐसे मौकों पर मल्लिका बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं.

मल्लिका का पांचवा और आखिरी फार्मूला है ‘ज्यादा सोचना बंद करें’ यानि कुछ हटकर करने की बात आती है तो मल्लिका बहुत ज्यादा नहीं सोचती. यही वजह है की अपनी फिल्मों में उन्होंने एक से बढ़कर एक किसिंग और बोल्ड सीन दिए है वो बॉलीवुड में सेक्स सिंबल के तौर पर जानी जाने लगी. लेकिन कहा जाता है की जब फेमस मैगजीन प्लेबॉय ने मल्लिका शेरावत को अपने कवर पेज पर न्यूड पोज़ करने का ऑफर दिया तो मल्लिका ने उसे ठुकरा दिया. आज मल्लिका ज्यादा वक़्त देश के बाहर बिताती है और अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में बिजी है. ऐसे में उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम भी उन्हें ढेरों बधाईयां देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *