ट्रेन से चोरी कर मोबाइल बेच रहा आरोपी सपड़ाया

बिलासपुर : बेलगहना रेल्वे स्टेशन व ट्रेन से चोरी कर मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर के सूचना के बाद पुलिस ने बेलगहना बाजार में धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी श्रवण खांडे उम्र23 वर्ष जिला कवर्धा निवासी के कब्जे से 14 नग विभिन्न कंपनियों के महंगे मोबाइल जप्त कर आरोपी को धारा 41,- 379 के तहत उसे कोर्ट में पेश के बाद जेल भेज दिया है।

कोटा एसडीओपी अभिषेक सिंह  बताया कि आरोपी श्रवण खांडे पिता रामकुमार खांडे उम्र 23 वर्ष कोदवा गोडांन जिला कवर्धा का रहने वाला है। उसके पास से चोरी किया हुआ 14 मोबाइल हैंडसेट बरामद हुआ है। इसकी कीमत 90 हजार रुपए है। इसे आरोपी ने अलग-अलग जगहों से चुराया था। चोरी के मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट सँजय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *