नई दिल्ली: नई नवेली दुल्हन के लिए शादी के बाद पहले साल के सभी त्योहार बहुत खास होते हैं. वहीं, शादी के आने वाला पहला करवा चौथ हर नई नवेली दुल्हन के लिए काफी खास माना जाता है. इस दिन हर सुहागिन महिला पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे यह व्रत नई दुल्हनों के लिए खास होता है.
सास करती है तैयारियां- अगर आप भी शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो इस दौरान आपकी सास भी तैयारी करने में आपकी मदद करती है. हर लड़की का ख्वाब होता है कि वह अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखें ऐसे में इस दिन महिलाएं खूब तैयार होती है. और सोलह श्रृंगार करती हैं. इस दिन सास अपनी बहू को सरगी देती है.
महिलाएं करती हैं सोलह श्रृंगार- हर महिला करवा चौथ के दिन खूबसूरत नजर आना चाहती हैं करवा चौथ आने के कुछ दिन पहले से ही महिलाएं इसकी तैयारियां शुरू कर देती हैं. इस दिन महिलाएं लाल रंग का जोड़ा पहनती हैं और हाथ और पैर में मेहंदी भी लगाती हैं. . जिन महिलाओं का शादी के बाद पहला करवा चौथ होता है वो इस दिन दुल्हन की तरह कपड़े पहनने के साथ-साथ भारी गहने भी पहनती हैं.
फील कराया जाता है स्पेशल- जिन महिलाओं का भी पहला करवा चौथ होता है उन्हें पति या घरवालों से स्पेशल गिफ्ट भी मिलता है. आज के समय में पति भी पत्नी को इंप्रेस करने के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.