उत्तर बस्तर कांकेर 31 अक्टूबर 2020
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त कांकेर जिले की प्रकरणों की सुनवाई 04 नवम्बर को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोग के अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरण मयी नायक द्वारा दोपहर 12 बजे से सायं 05 बजे तक की जाएगी। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेसिंग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था किया जाएगा। सुनवाई हेतु सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे।