पति और पत्नी के प्यार का अनमोल त्योहार है करवा चौथ। इस दिन पत्नियां जहां पति की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं, वहीं पतियों की भी ख्वाहिश होती है कि वह कुछ ऐसा करें जिससे उनकी पत्नी उनके प्यार में डूब जाए। अगर आप भी चाहते हैं करवा चौथ पर पत्नी को खुश करना, तो अपना सकते हैं ये टिप्स।
रखें उनके कम्फर्ट का ध्यान – अगर आप और आपकी पत्नी इस बार पहली बार करवा चौथ मनाने वाले हैं, तब तो यह टिप्स आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है। रीति-रिवाज में कई बार कुछ ऐसा भी हो जाता है, जिससे अलग परिवार में पली-बढ़ी आपकी पत्नी असहज हो जाए, तो कई बार नोंक झोंक की भी नौबत आ सकती है। इसलिए सारी प्रक्रिया के दौरान अपनी पत्नी के कम्फर्ट का ध्यान जरूर रखें। ये आप ही की जिम्मेदारी है।
कर सकते हैं मदद – साड़ी-चूड़ी की सलेक्शन हो या तैयार होने के लिए पार्लर जाना, आप इसमें उनकी मदद कर सकते हैं। इससे आप दोनों का कम्फर्ट लेवल भी बढ़ेगा और रिश्ता भी प्यार और दोस्ती में घुल मिल जाएगा। आप चाहें तो घर के छोटे-मोटे कामों में भी उनकी मदद कर सकते हैं।
साथ हो डिनर – करवाचौथ के दिन पत्नी सारा दिन भूखी रहती है। ऐसे में व्रत खोलने के बाद आप उन्हें डिनर के लिए बाहर ले जा सकते हैं। इससे खाना बनाने में वे थकेंगी भी नहीं और आप दोनों को साथ बिताने के लिए खूबसूरत समय भी मिल जाएगा। चाहें तो कैंडल लाइट आपके डिनर को और रोमांटिक बना सकती हैं।
गिफ्ट हो सबसे खास – इस रात को यादगार बनाने के लिए आप पत्नी को कोई ऐसा तोहफा भी दे सकते हैं, जो उन्हें सबसे ज्यादा प्यारा हो। कुछ हसबैंड फ्लर्ट करने से भी बाज नहीं आते। ऐसे में वे पत्नी को ऐसा तोहफा देते हैं, जो कोई और नहीं दे सकता। रोमांस में इतना फ्लर्ट तो चलता है।
बेडरूम में करें खास तैयारी – इस रात के लिए आप अपने बेडरूम को खास अंदाज में सजा सकते हैं। कुछ महिलाओं को अपने कमरे में फूलों की सजावट पसंद होती है, तो कुछ को भाती है हल्की नीली रोशनी। अब ये आप तय करें कि आपकी पार्टनर को क्या है पसंद।