दो चरणों के कार्यक्रम में राहुल गांधी और राज्यपाल होंगी शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2020 का कार्यक्रम आज मुख्यमंत्री निवास में दो चरणों में होगा। पहले चरण में सांसद राहुल गांधी और दूसरे चरण में राज्यपाल अनुसुइया उइके वर्चुअल तौर पर शामिल होंगी।
प्रथम चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के खातों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना और 30 नगरीय स्लम एरिया में मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटरी का शुभारंभ किया जाएगा।
दूसरे चरण में राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ‘राज्य अलंकरण सम्मान समारोह’ होगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मंत्रिमंडल के सदस्य और नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस बार राज्य अलंकरण समारोह में विभिन्न विधाओं के 24 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।