किसान आत्महत्या गंभीर विषय, ड्रग माफिया पर कंट्रोल करना जरूरी…..नेता प्रतिपक्ष कौशिक

रायपुर। राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ छोटा किन्तु बहुत ही सुंदर प्रदेश है, छत्तीसगढ़ 20 साल का हो गया। 20 साल में से 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही। रमन सिंह ने चावल की योजना देने की योजना शुरु की थी, किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्जा दिया गया था, धान खरीदी की व्यवस्था का लाभ मिल रहा है। अब किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाने की जरुरत है।

धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या करता है यह गंभीर विषय है, हमें ऐसी योजना बनाने की जरुरत है कि किसान आत्महत्या ना करें। नक्सल समस्या से प्रदेश को कैसे मुक्त करना है, इस पर रणनीति बनाकर काम करने की जरुरत है। नक्सलवाद का उन्मूलन करने की बहुत ही आवश्यकता है, ड्रग माफिया पर कंट्रोल करना जरूरी है।

राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बस्तर के विकास में नक्सलवाद एक बड़ी बाधा है, आवास योजना धीमी गति से चल रही है, काम धीरे चल रहा है 2022 तक काम पूरा नहीं हो पायेगा। छत्तीसगढ़ आज नशे का घर बन गया है, ड्रग माफिया बढ़ गए हैं, उड़ता रायपुर बन गया है जो चिंता का विषय है।

कौशिक ने आगे कहा कि राज्य में बच्चों की पढ़ाई बन्द हैं, विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो  इसके लिए काम करना होगा तभी युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो पायेगा। केंद्र की योजना पर काम नही हो पाया है। छत्तीसगढ़ में संभावना बहुत है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है, राज्य सरकार धान खरीदी दीवाली के पहले करके किसानों को दिवाली मनाने का अवसर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *