रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2020 का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री निवास हो गया है। मुख्यमंत्री निवास में राज्य अलंकरण और पुलिस जवानों के शौर्य पदक सम्मान समारोह का वर्चुअल आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल अनुसुईया उईके मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुवल जुड़ी हैं। सीए भूपेश बघेल, मंत्री अमरजीत भगत, रविन्द्र चौबे ,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल कार्यक्रम में मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से राज्योत्सव को वृहद रूप से मनाया जाता रहा है। इस दौरान तीन से लेकर दस दिन तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। कोरोना के कारण पहली बार ऐसा हो रहा कि राज्याेत्सव के दौरान कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं किया जा रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया था। राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होने की सहमति दी थी।
राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम दो चरणों में हो रहे हैं। कार्यक्रम का पहला चरण मुख्यमंत्री के संदेश से साथ शुरू हुआ। पहले चरण में राहुल गांधी ऑनलाइन शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। दूसरे चरण का कार्यक्रम राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में हो रहा है। राज्य अलंकरण सम्मान से राज्योत्सव में 30 विभूतियों और तीन संस्थाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
सात पुलिस जवान शौर्य पदक से सम्मानित
निरीक्षक मोहसिन खान जिला जशपुर
उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया जिला सुकमा
सहायक उपनिरीक्षक गणेश जिला बीजापुर
प्रधान आरक्षक रामलाल कश्यप जिला दंतेवाड़ा
प्रधान आरक्षक कुटुमथ राव जिला दंतेवाड़ा
आरक्षक देवा आनंबम जिला बीजापुर
आरक्षक गोपी इस्लाम जिला दंतेवाड़ा
मुख्यमंत्री ने सभी को किया सम्मानित
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मरवाही में हमने बूथ लेवल तक रणनीति बनाकर काम किया है। मरवाही की जनता का उत्साह बता रहा हम रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं। जेसीसीजे और भाजपा में शुरू से ही सांठगांठ रही है।2008, 2013 और 2018 के चुनाव में भी जोगी परिवार ने भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम किया था।
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अपने स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर एकजुटता के साथ कोरोना महामारी का सामना किया। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना सुजला योजना, गोधन न्याय योजना से छ्त्तीसगढ़ की तस्वीर बदल रही है। अलंकरण समारोह से सम्मानित होने वाले विभूतियों को बधाई दी।
राम वन गमन पथ टूरिज्म सर्किट का शिलान्यास
मंच से ही वर्चुअली राम वन गमन पथ टूरिज्म सर्किट का शिलान्यास किया गया। 5 इकाइयों का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। राम वन गमन पर्यटन परिपथ में राजिम और शिवरीनारायण के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया। सरना एथनिक रिसॉर्ट, कोईनार हाइवे ट्रीट, हिल मैना हाईवे ट्रीट वे साइड अमेनिटी और सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसॉर्ट का भी लोकार्पण किया गया।
बूढातालाब सौंदर्यीकरण का ई-लोकार्पण
सीएम बघेल ने बूढ़ातालाब में नवनिर्मित चिल्ड्रंस पार्क, ओपन जिम का ई-लोकापर्ण भी किया है। अब लोग पार्क का इस्तेमाल कर सकेंगे।
सरकार की कल्याणकारी योजनाएं.. देखिए