Bihar Election Result 2020: नीतीश कुमार को डुबाने में खुद ही डूब गए चिराग पासवान, नहीं खुला खाता

Bihar Election Result 2020: बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान LJP प्रमुख चिराग पासवान ने बिहारी फर्स्ट का नारा देते हुए बड़े बड़े दावे किए और नीतीश कुमार पर एक एक करके कई कटाक्ष किए. हालांकि उन्होंने भाजपा से नाता नहीं तोड़ा लेकिन नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर चुनावी मैदान में आ चुके थे. एक बयान में उन्होंने कहा था कि LJP जीत दर्ज करेगी और नीतीश कुमार को जेल भेजा जाएगा. ऐसे में माना जा रहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ चिराग पासवान कुछ कमाल कर सकते हैं लेकिन चिराग के दावे फुस्सी ही साबित हुए हैं.

वोटों को लगातार गिनती की जा रही है. इसमें भाजपा, जदयू, राजद, कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस, निर्दलीय सभी ने अपना खाता खोला है लेकिन चिराग पासवान की पार्टी की साख दाव पर लग चुकी है. क्योंकि अबतक LJP का खाता भी नहीं खुला है. दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी की कमान संभाल रहे चिराग पासवान NDA से अलग होकर चुनाव लड़ रहे थे. ऐसे में उन्होंने भाजपा के साथ समर्थन दिखाया लेकिन नीतीश की सत्ता को उखाड़ फेंकने और नीतीश को जेल भेजने तक की बात कह डाली थी. लेकिन चुनाव के रुझान जैसे जैसे सामने आथे जा रहे हैं वैसे वैसे चिराग फ्लॉप साबित होते दिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *