Bihar Election Result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के रुझानों में NDA को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन बिहार के कुछ विधानसभा सीटों पर राजद व महागठबंधन भी ज्यादा पीछे नहीं है. इस चुनाव में शिवसेना ने भी 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उनके सभी प्रत्याशी लगभग हार की कगार पर खड़े हैं ऐसे में बिहार चुनाव के दौरान शिवसेना की खस्ता हालत पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने तंज कसा है
संजय ने निरुपम ने ट्वीट के जरिए शिवसेना पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शिवसेना ने बिहार में 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था। सुना है कि 21 सीटों पर उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इसलिए कांग्रेस को नसीहत देने की बजाय अपना मुंह बंद रखे। बता दें कि विधानसभा के चुनाव में शिवसेना का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. यहां उनके 22 में से 21 उम्मीदवारों लगभग हार की कगार पर खड़े हैं और जीतने की गुंजाइश बेहद कम है.
बता दें कि बिहार में अभी केवल 2.25 करोड़ वोटों की गिनती की जा सकी है. अभी 1.45 करोड़ मतों की गणना बाकी है. ऐसे में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लेकिन शाम होते होते राजद ने फिर से बढ़त बना ली है. अब देखना यह है कि क्या महागठबंधन अपनी सरकार बनाएगी या फिर भाजपी नीत NDA की सरकार बनेगी. वहीं LJP के चिराग पासवान की पार्टी भी फुस्सी बम साबित हुई है क्योंकि जिस तरह के वादे उन्होंने चुनावों से पहले किए थे, परिणाम उतने ही खराब देखने को मिल रहे हैं.