बीजापुर -: जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 09.11.2020 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पदेड़ा, कमकानार की ओर निकले थे । अभियान के दौरान कमकानार से 01 माओवादी सुखराम पुलसुम पिता स्व0हडमा उम्र 33 वर्ष साकिन कमकानार थाना गंगालूर को पकड़ा गया, जो थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.11.05 को कमकानार के ग्रामीण राजाराम की सलवा जुडुम के काम करना जुडुम से जुडे होने आरोप लगाकर हत्या करने में शामिल, दिनांक 15.6.2006 को कमकानार के ग्रामीण लिंगा के घर से धान, कपड़ा, बर्तन मवेशी व नगदी रकम लूट कर ले जाने में शामिल, दिनांक 28.6.2007 को गायतापारा में हेमला लच्छु की टंगिया से मार कर हत्या करने में शामिल, दिनांक 11.9.2007 को गायतापारा निवासी हेमला बदरू की धारदार हथियार से हत्या करने में शामिल, दिनांक 19.4.2008 को ग्राम गायता पारा के हेमला सन्नू की सलवा जुडुम से जुडे होने के नाम पर हत्या करने में शामिल था । इसके अतिरिक्त गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना में 05 स्थाई वारंट लंबित था।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त माननीय मुख्य न्यायीक मजिस्ट्रेट के न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।