महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने सरकार की पहल
भिलाई। महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भूपेश सरकार ने एक और पहल की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं को गोबर से बने दीये और कलाकृतियां भेजेंगे।
बता दें कि इस साल 50 से अधिक महिला समूहों द्वारा गोबर के दीये व अन्य सामान बनाए हैं। वहीं उनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सामने आए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर के दिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं को भेजेंगे। वहीं सीएम ने आम लोगों से भी देसी दीये का उपयोग करने की अपील की है।