भारत के लिए बड़ी खबर, SII ने 4 करोड़ डोज किए तैयार, जानें कब से लगनी होगी दवा शुरू

दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगातार वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसी बीच आईसीएमआर और सीरम ने हाल ही में तीसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन किया। जिसके बाद सिरम ने अब तक चार करोड़ से ज्यादा कोवैक्सीन की खुराक तैयार कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्रेजनेका ने मिलकर इस वैक्सीन की खुराक को तैयार किया है। भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इसकी चार करोड़ से ज्यादा खुराक तैयार कर ली है। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर इस दवा को कब तक लगाया जाएगा और कहां-कहां पर इसकी आपूर्ति की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चार करोड़ से ज्यादा खुराक तैयार तो कर ली गई है। लेकिन इसकी आपूर्ति भारत में की जाएगी या फिर दुनिया के अन्य देशों में इसकी आपूर्ति की जाएगी। इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। इस दवा को कोवोवैक्स को नोवावैक्‍स ने विकसित किया है और सीरम इंस्टीट्यूट इसे आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। भारत में अब तक कुल 8700000 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं कोरोना वायरस अपडेट रिपोर्ट कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान पूरे देश भर में 44,546 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद पूरे देश में कुल मरीजों की संख्या 87,28,585 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ देश में 4,84,145 लोग अभी भी सक्रिय बताए जा रहे हैं। अगर देश में रिकवरी रेट की बात करें, तो उसमें बढ़ोतरी हुई है। नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज ज्यादा है। बीते 24 घंटे के दौरान पूरे देश में 49,266 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिसके बाद पूरे देश में अब तक 81,13,814 लोग ठीक हो चुके हैं। अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 544 मामले ऐसे हैं, जिसमे लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और पूरे देश में अब तक 1,28,709 मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *