कवर्धा। जिले में बाघिन की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। खबर मिलते ही विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। हालांकि विभाग अभी बाघिन की मौत के सही कारण बताने की स्थिति में नही है। मामला भोरमदेव अभ्यारण्य के चिल्फी रेंज का बताया जा रहा है।
विभाग ने की मौत की पुष्टि
कवर्धा डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बाघिन की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कान्हा किसली नेशनल पार्क के बॉर्डर पर जिले की सीमा में एक बाघिन का शव बरामद हुआ है। बाघिन की उम्र लगभग 7 साल के आसपास है। बाघिन की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बाघों की आपसी लड़ाई में बाघिन की मौत की आशंका जताई है।
मौत पर विभाग में हड़कंप
बाघिन की मौत की खबर मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। कान्हा किसली और कवर्धा जिला वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। डॉक्टरों की टीम और एक्सपर्ट की टीम को सूचित किया है। जो बाघिन की मौत के असली कारणों का पता लगाएंगे।
कुछ दिन पहले गरियाबंद में बाघिन के बच्चे की मौत
कुछ दिन पहले गरियाबंद जिले में बाघ के बच्चे की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई थी। विभाग द्वारा हाथी द्वारा कुचलकर बाघ के बच्चे को मारने की बात कही गयी थी। अब देखना होगा कि कवर्धा में बाघिन की संदिग्ध मौत पर विभाग का क्या स्पष्टीकरण सामने आता है।यह