बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने मोबाइल में अश्लील VIDEO भेजने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध बेमेतरा पुलिस ने आईटी एक्ट की कार्रवाई की है। बेमेतरा पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी विकासपुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी विकास पुरी गोस्वामी उम्र 26 साल के द्वारा दिनांक घटना समय को स्वयं के मोबाइल नं के माध्यम से नाबालिक बच्चे का अश्लील पोर्न विडियो को सोशल साइट में अपलोड कर प्रसारित किया था।जिस पर NCRB नई दिल्ली ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी के संबंध में आईपी एड्रेस, मोबाइल नंबर, धारक का नाम पता की जानकारी निकाल कर इमेल के माध्यम से बेमेतरा जिले को अग्रिम कार्रवाई किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। तत्संबंध में थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 67 (ख) आईटी एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। जिस पर विवेचना के दौरान थाना प्रभारी बेमेतरा एवं थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गुरुवार को थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी विकास पुरी गोस्वामी पिता रोशन पुरी गोस्वामी उम्र 26 साल जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रआर मोहित चेलक, आरक्षक लोकेश सिंह, संदीप साहू, जितेन्द्र वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भूमिका रही।