बिलासपुर : बिलासपुर शहर में एक व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने खुद को भगवान राम के वंशज का बताया है। खुद को राम का वंशज कहने वाले हनुमान अग्रवाल ने इस विषय को लेकर बकायदा सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट भी दिया है।
अपने शपथ पत्र में उन्होंने कई अन्य तथ्यों का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से वह भगवान राम के 34 वीं पीढ़ी में महाराजा अग्रसेन आते हैं। इस लिहाज से वे खुद को भगवान राम का वंशज कह रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने भगवान राम के वंशज को लेकर राम लल्ला अखाड़े से सवाल किया था इसी सवाल के जवाब में छत्तीसगढ़ बिलासपुर शहर के रहने वाले हनुमान अग्रवाल में अब यह एफिडेविट देकर यह साबित करने की कोशिश की है कि वे और उनका समाज भगवान राम के वंशज हैं।