बिलासपुर : मस्तूरी के ग्राम गोडाडीह की 19 वर्षिय लडकी शादी का झांसा देकर पांच सालों से शारीरिक शोषण करता रहा जब मन भर गया तब किसी दूसरी लड़की से चुपके से शादी कर लिया कुछ समय बीत जाने के बाद अरुण ने एक बार फिर से लडकी से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया जब लड़की मना करने लगी तब लड़के ने जहर खा कर मरने की बात कहने लगा जिसके बाद एक बार फिर उनका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गयी और दिनाँक 12-08-19 को दोनों घर से भाग कर रायपुर चले गए जहाँ रायपुर स्थित बंजारी मंदिर में दोनों ने शादी कर ली शादी के बाद 14-08-19 को दोनों अपने गांव गोडाडीह आ गए इसी दौरान लड़के के परिवार वालो ने पीड़िता का गर्भपात करा दिया दो दिन बीत जाने के बाद लड़के और लड़के के परिवार वाले के द्वारा दबाव डाल कर लड़की को दिनांक 17-08-19 को घर से बाहर निकाल दिया घर से बाहर निकालने के बाद लड़की ने 112 डायल कर पुलिस बुला लिया जिसके बाद से आरोपी अरुण अभी तक फरार है।
लड़की शिकायत के लिए पचपेड़ी थाना पहुची जहां पीड़िता की शिकायत लिखने के बजाए लड़की को थाना प्रभारी द्वारा फटकार लगाकर भगा दिया गया ।
जब थाना में शिकायत नही लिखा गया तब पीड़िता sp कार्यालय बिलासपुर पहुच गयी जहा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर sp के द्वारा शिकायत को पचपेड़ी थाना फॉरवर्ड कर दिया गया जिसके बाद भी 2 दिनों तक पचपेड़ी थाना प्रभारी के द्वारा छुट्टी का बहाना बना कर पीड़िता को बार बार भटकाया जा रहा है।
परिजनों के द्वारा थाना प्रभारी पर लगाया जा रहा है यह गंभीर आरोप घटना को थाना प्रभारी के द्वारा दबाने का लगाया जा रहा है आरोप।