मां ने अपनी चार मासूम बेटियों को टुकड़ों में काट डाला, खुद का गर्दन रेता

हरियाणा के मेवात जिले में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है. एक मां ने अपनी ही चार बेटियों को काटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद का गला भी रेत डाला. बेटियों की हत्या के बाद उसने खुदकुशी करने की मंशा से अपना गला भी काट लिया है. घटना मेवात के पिपरौली गांव की है और यह वारदात शुक्रवार सुबह हुई है. घटना के बाद गांव में सनसनी मच गई है.

महिला के पति की सुबह नींद खुली तो उसने देखा कि कमरे में हर तरफ खून ही खून बिखरा है. उसने देखा कि उसकी चारों बेटियों की मौत हो चुकी है और वहीं, उसकी पत्नी खून से लथपथ तड़प रही थी. यह सब देखकर वह बदहवास होकर चीखने लगा. शोर सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए. कमरे का सीन देखकर उनके भी होश उड़ गए. पड़ोसियों ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी

घटना की खबर मिलते ही SP नरेंद्र सिंह बिजारनियां टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने आरोपी महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने उसके पति खुर्शीद के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मरने वाली बच्चियों में 7 साल की मुस्कान, 4 साल की मिस्कीना, 3 साल की अलशिफा और चार महीने की अरबीना शामिल हैं

महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है. मामले की जांच में जुटी पुलिस भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. सूत्रों की मानें तो चार बेटियां होने के कारण महिला मानसिक रूप से काफी परेशान थी. महिला ने चौथी बेटी को चार महीने पहले ही जन्म दिया था. महिला की मानसिक स्थिति का पता इस तरह से चलता है कि वो कितनी परेशान होगी जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया होगा. एक मां ने अपनी ही सन्तानों को मौत दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *