गरियाबंद – उदंती अभ्यारण्य मे राजकीय पशु वन भैसा की हुई मौत, राजकीय पशु वन भैसा जुगाडु के मौत होने से वन विभाग मे मंचा हड़कंप, घायल जुगाडु के इलाज के लिए नंदनवन के वन्य जीव डाक्टर जयकिशोर जाडिया कर रहे थे उपचार।
कॉलर आईडी लगाने के बाद भी वन विभाग भैसे पर नहीं रख पा रहे थे नजर,
विभाग की लपरवाही के चलते कुछ महीने पहले ही श्यामू नामक वन भैसा की हो चुकी मौत ।