गरियाबंद
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने जुआड़ियों को पकड़ने के लिए ऐसी जुगत भिड़ायी, कि आप भी हैरान रह जायेंगे। जुआड़ियों को पकड़ने गरियाबंद पुलिस बाराती के वेष में उनके अड्डों पर पहुंच गयी और जुआ खेलते रंगे हाथों 8 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। वहीं जुवाडियो के पास से 1 लाख 70 हजार हुए के साथ 5 मोटरसायकल भी जप्त किया गया हैं।
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे जुआ पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गरियाबंद एडिशनल एसपी सुखनंद राठौड़ ने फिंगेश्वर थाना क्षेत्रों पर जुआड़ियों को पकड़ने के लिए नए तरीके का प्रयोग किया। एडीशनल एसपी ने बड़े ही नाटकीय तरीके से पूरी टीम को गरियाबंद से 2 कार जिसमे साहू परिवार लिखा हुआ पाम्पलेट लगी गाड़ी में बाराती बनकर व गमछे बांधकर गए और जंगल के अंदर लोकेशन पर दबिश देकर बड़े स्तर पर जुआ संचालित कर रहे 8जुवारियो को गिरफ्तार किया । मौके से 1लाख 70 हजार रुपये नगद 5 मोटरसाइकिल एवं मोबाइल व तास की गड्डी बरामद की .
थाना फिगेश्वर के दूरस्थ ग्राम गुण्डरदेही के जंगल में जुआ । खेलने की सूचना पर एडिशनल एसपी व थाना फिगेश्वर पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्यवाही में पकड़े गए सभी आठ आरोपीयो पर कार्यवाही की जा रही है।
सन्तोष सिंह थाना प्रभारी फिंगेश्वर