चीन बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध, भारत भी बांध बनाकर देगा करारा जवाब

चीन को भारत उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी कर रहा है. चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध (DAM) बनाने का ऐलान किया है. इसका करारा जवाब देने के लिए मोदी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में एक बड़े डैम के निर्माण की योजना बनाई है. साथ ही यहां 10 गीगावाट (GW) का हाइड्रो-पावर प्रोजेक्ट भी लगाया जाएगा. भारत की इस काउंटर अटैक योजना से निश्चित तौर पर चीन की चिंता बढ़ गई होगी

जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी टीएस मेहरा (T.S. Mehra) ने कहा कि चीनी डैम के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra River) पर एक बड़े बांध (DAM) की जरूरत है. हमने इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. उन्होंने बताया कि डैम बनने से भारत के पास ज्यादा पानी स्टोर करने की क्षमता होगी और वह चीन की किसी भी हरकत का जवाब दे सकेगा.

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलकर भारत के अरुणाचल प्रदेश और नीचे असम से बांग्लादेश तक बहती है. ऐसे में भारत का डैम पूर्वोत्तर को पानी की कमी और अचानक बाढ़ जैसे खतरों से बचाएगा. मेहरा ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में अच्छी वर्षा के कारण मानसून के दौरान भारत में ब्रह्मपुत्र नदी का 90 प्रतिशत पानी उसकी सहायक नदियों से होकर आता है. डैम बनाने से हम पानी की कमी के साथ-साथ कई खतरों को दूर करने में सक्षम हो जाएंगे.

टीएस मेहरा ने आगे कहा, ‘चीन (China) ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन हम नहीं जानते कि उनका भरोसा कब तक किया जाए’. बता दें कि ट्रांस बॉर्डर नदी समझौते के मुताबिक, भारत और बांग्लादेश को ब्रह्मपुत्र का पानी इस्तेमाल करने का अधिकार है. भारत ने चीन के अधिकारियों से समझौते का पालन करने को कहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि नदी के ऊपरी हिस्से में किसी भी गतिविधि से निचले हिस्सों में बसे देशों को नुकसान न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *