कर्नाटक के पूर्व मंत्री वार्थुर प्रकाश को आठ व्यक्तियों ने कथित रूप से अगवा कर लिया और उसके अगले दिन उन्हें मुक्त कर दिया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. ये घटना 27 नवंबर की बताई जा रहा है. भाजपा सरकार में मंत्री रहे वार्थुर प्रकाश का अपहरण तब किया गया जब वह अपने फार्म हाउस पर गये हुए थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 नवंबर को बेंगलुरु के बाहरी इलाके होसकोटे के समीप प्रकाश को रिहा कर दिया गया. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ प्रकाश ने कहा है कि जब वह कोलार गोल्ड फील्ड में अपने फार्म हाऊस पर गये थे, तब उन्हें उनके ड्राइवर के साथ आठ लोगों के एक गिरोह ने अगवा कर लिया था.’
सूत्र के अनुसार पूर्व मंत्री को सूनसान जगह पर ले जाया गया और उन्हें यंत्रणा दी गयी. सूत्रों के अनुसार लौटने के बाद प्रकाश ने बेल्लांदुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. संवाददाताओं द्वारा इस संबंध मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा , ‘‘ मैं आपको बाद में बताऊंगा.’’ वह 2012 से 2013 तक कर्नाटक की भाजपा सरकार में मंत्री थे.