देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं भारत में दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जहां मामलों में कमी आई तो वहीं बुधवार को इसमें इजाफा हुआ। अब गुरुवार को मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को वायरस से 35,551 मरीज संक्रमित मिले हैं। जबकि बुधवार को यह संख्या 36,604 थी। इस दौरान 526 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,48,44,711 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,99,346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,49,41,481 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।