नए कृषि कानून के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान संगठनों की मांग है कि इन कानूनों (Farms Law 2020) को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. इसे लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच विज्ञान भवन में लगभग 7 घंटे से चल रही मैराथन बैठक आज भी बेनतीजा ही खत्म हो गई. किसान और सरकार के बीच अगली बैठक 5 दिसंबर यानी शनिवार को होगी.
बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए कानून में यह प्रावधान किया गया है कि किसान अपनी शिकायतें एसडीएम अदालत में ले जा सकते हैं. किसान यूनियनों को लगता है कि एसडीएम अदालत एक निचली अदालत है और उन्हें अदालत जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. सरकार इस मांग पर विचार करेगी.
कृषि मंत्री ने कहा कि पिछली बैठकों और आज की बैठक में कुछ बिंदु उठाए गए हैं. किसान यूनियनें मुख्य रूप से इनसे चिंतित हैं. सरकार को कोई अहंकार नहीं है, वह खुले मन के साथ किसानों के साथ चर्चा कर रहा है. किसानों को चिंता है कि नए कानून एपीएमसी को समाप्त कर देंगे.