नई दिल्लीः लेजेंडरी रैपर स्नूप डॉग (Snoop Dogg) भारत सहित इंटरनेशनल लेवल पर काफी पॉपुलर हैं. पूरी दुनिया में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इस बीच स्नूप डॉग काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में रैपर को एक ऐसा ऑफर मिला है, जिसके चलते हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. कुछ समय पहले स्नूप डॉग ने माइक टायसन और रॉय जोन्स जूनियर की बॉक्सिंग फाइट के दौरान कमेंट्री की थी. स्नूप की यह कमेंट्री काफी वायरल हुई थी.
स्नूप डॉग की कमेंट्री ने ना सिर्फ उनके फैंस को बल्कि एथलीट्स का भी खूब मनोरंजन किया था. इसके बाद से ही स्नूप के फैंस उनसे अपना प्रोफेशन बदलने को कहने लगे. ऐसे में अब उन्हें एक ऐसे काम के लिए कमेंट्री करने का ऑफर मिला है, जो हैरान कर देने वाला है. यह स्नूप के फैंस या अन्य लोगों के लिए ही नहीं, खुद उनके लिए भी अजीब होगा. यही नहीं, रैपर को इस काम के लिए अच्छी-खासी फीस भी ऑफर की गई है
इंटरनेशनल एल्बम्स के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग में रैप कर चुके स्नूप डॉग को ‘पोर्न’ के लिए रैप करने का ऑफर मिला है. अमेरिका की एक एडल्ट एंटरटेनमेंट कंपनी आईएमलाइव ने स्नूप को इसके लिए करीब 7 करोड़ का ऑफर दिया है. ऐसे में अगर स्नूप इस ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं तो उन्हें अपने अंदाज से अलग कुछ हटकर कमेंट्री करना होगा.
इस ऑफर के तहत स्नूप को नेत्रहीन लोगों के लिए पोर्न लाइव वेबकैम सेशन्स देखते हुए कमेंट्री करना होगा. कंपनी ने स्नूप डॉग के लिए ओपन लेटर लिखा है और नेत्रहीन लोगों के लिए पोर्न की कमेंट्री करने का ऑफर दिया है.