देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी की यह सर्वदलीय बैठक COVID-19 मामलों में अचानक तेजी के बीच हो रही है. ऐसी में यह आशंका भी जताई जा रही है कि क्या देश में एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) लगेगा, क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं. बैठक में कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है कि बैठक की शुरुआत 10:30 बजे होगी.
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह Zydus Cadila, Bharat Biotech और Serum Institute of India (SII) की प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद आयोजित की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि कोरोनवायरस वैक्सीन के निर्माण कार्यों की समीक्षा और लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों पर इसमें चर्चा की जा सकती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, प्रल्हाद जोशी सहित सरकार के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में भाग लेने की उम्मीद है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद के दोनों सदनों में पार्टियों के नेताओं को इस ऑनलाइन बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) शुरू होने के बाद से दूसरी बार सरकार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (Nationwide Lockdown) के दौरान 20 अप्रैल को पहली बैठक आयोजित हुई थी.
बैठक में शामिल होगी तृणमूल कांग्रेस
सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी. हालांकि, मार्च में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा जब हुई थी तब इस प्रकार की बैठक न बुलाने को लेकर पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है. नाम उजागर न करने की शर्त पर TMC के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘लोकसभा में हमारे नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा में हमारे नेता डेरेक ओ ब्रायन इस बैठक में शामिल होंगे. पार्टी बैठक के दौरान अपने विचार रखेगी.’ तृणमूल नेता ने कहा, ‘लेकिन मार्च में पहली बार लॉकडाउन लगाने से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई और न ही मुख्यमंत्रियों से इस बाबत चर्चा की. उस समय भी सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए था.’
देवेगौड़ा भी लेंगे हिस्सा
सर्वदलीय बैठक में JDS की ओर से पार्टी प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा हिस्सा लेंगे. देवेगौड़ा के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ‘पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा चार दिसंबर को सुबह 10:30 बजे कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.’ देवेगौड़ा कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य हैं.