आज से T-20 सीरीज की शुरुआत, कब-कहां और कैसे देखें पहला मैच

वन-डे सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद टीम इंडिया अब तीन मैच की टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को पटकने उतरेगी। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलकर आ रहे हैं इसलिए दल में विकल्पों की भरमार है। दूसरी ओर वन-डे श्रृंखला जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर हालांकि चोट के कारण बाहर हैं। वन-डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, विराट सेना उससे उबरना चाहेगी।

कब और कहां होगा मैच?
ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक, टी-20 मैच शाम 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा, लेकिन भारतीय समय के मुताबिक 1 बजकर 40 मिनट उसका प्रसारण होगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम भी साफ ही रहेगा। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टी-20 मुकाबले की बात की जाए तो मेजबान ही भारी नजर आते हैं। तीन मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी तो एक मुकाबला भारत के पक्ष में गया। एक बेनतीजा रहा।

किस चैनल में होगा लाइव प्रसारण?
मानुका ओवल की पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। टी-20 मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। भारतीय उपमहाद्वीप में मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स, सोनी टेन-1 और सोनी टेन-3 पर होगा।

दोनों टीम इस प्रकार है
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जंपा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *