नई दिल्ली: किसी भी लड़के से शादी करने से पहले या रिलेनशिप में आने से पहले हर लड़की किसी भी लड़के में कई तरह की खूबियां ढूंढ़ती हैं. हर लड़की चाहती है कि उसके पार्टनर का स्वभाव अच्छा हो और वह केयरिंग हो. लेकिन इन सभी चीजों के अलावा लड़कियां पार्टनर की हाइट और पर्सनैलिटी पर भी काफी ध्यान देती हैं. हाल ही में हुई एक स्टडी में इक बात का खुलासा हुआ है. स्टडी से पता चला है कि लगभग 90 फीसदी लड़कियां पार्टनर चुनते समय ज्यादा हाइट वाले पुरूषों को पसंद करती हैं. ऐसे लड़कों को देखकर महिलाएं ज्यादा इंप्रेस होती हैं.
यह खुलासा जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ जोटिंगेन और फिमेल हेल्थ एप क्लू की ओर से की गई स्टडी में हुआ है. स्टडी के मुताबिक, महिलाएं अपने लिए पार्टनर चुनते समय लंबी हाइट वालों को तरजीह देती हैं. स्टडी में यह भी पता चला है कि लंबी हाइट वाले लड़कों के साथ लड़कियां सेफ फील करती हैं.
एक स्टडी के मुताबिक, 72 फीसदी महिलाएं ऐसे पार्टनर की तलाश करती हैं जिनका स्वभाव उदार होता है. वहीं 60 फीसदी महिलाएं ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती. इसके अलावा 25 फीसदी लड़कियां ऐसे लोगों को पसंद करती हैं जो धार्मिक हो.