कड़कड़ाती ठंड में अपनी Skin को ऐसे बनाएं सॉफ्ट और खूबसूरत

मौसम में ठंडक के बढ़ते ही सर्दियों के मौसम की शुरूआत हो गई है। ठंड बढ़ने पर बच्चे हो या बड़े सभी को त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें त्वचा का रूखापन और ड्राई होना कॉमन होता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि सर्दियो के आते ही हमारी त्वचा इतनी तेजी से क्यों रूखी होती है। दरअसल ठंड में सूखी हवा चलती हैं और जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं,तो हवा हमारे त्वचा की नमी को सोख लेती है। जिससे हमारी त्वचा रूखी दिखने लगती है। अगर आप भी बार-बार त्वचा के रूखेपन से दिनभर परेशान रहते हैं। तो आज हम आपको को कुछ ऐसे घरेलू उपचार बता रहे हैं। जिससे आप कड़कड़ाती ठंड में भी अपनी त्वचा की नमी और खूबसूरती बनाएं रख सकेगें।

अपनाएं ये टिप्स – त्वचा को मौसम की ठंडी हवाओं के असर से बचाने के लिए हमेशा मॉइस्‍चराइजर का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे आपकी त्वचा को जरूरी नमी मिलती है। अपनी त्वचा को खूबसूरत और हेलदी बनाने के लिए सप्ताह में एक बार हल्के हाथों से पपीते या पाइनएप्पल स्क्रब जरूर करें। इसके अलावा लैक्‍टिक एसिड मॉइस्‍चराइजर का ही यूज़ करें। – आमतौर पर लोग सर्दियों में पानी कम पीते हैं। जिसकी वजह से त्वचा दुगुनी तेजी से रूखी होने लगती है। अगर आप अपनी त्वचा हाईड्रेट रखना चाहते हैं,तो दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पीएं। इससे आपकी त्वचा आसानी से ठंड के मौसम में भी चमकदार और खिली-खिली बनी रहेगी।

अगर आप साबुन का इस्तेमाल अपना चेहरा साफ करने या नहाने के लिए करते हैं, तो आज ही उसे बंद कर दें, क्योंकि बाजार में मौजूद अधिकांश साबुन कैमिकल्स से बने होते हैं। जो आपकी त्वचा की नेचुरल नमी को सोख लेते है। ऐसे में आप हर्बल या ऑयल बेस्‍ड साबुन को भी ट्राई कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *