ऐसे देश जहां में खुले में सेक्स कर सकते है
सेक्स के बारे में आज भी हमारे देश में कोई खुलकर बातें नहीं करता है। सेक्स की बातें करने पर यहां लोग इस कदर घूरते हैं कि मानों कोई संगीन अपराध कर दिया हो।
लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जहां सेक्स की बातें क्या सेक्स करने पर भी कोई रोकटोक नहीं है। आज हम आपको उन्हीं देशों के बारें में बताएंगे जहां सेक्स करना वैध है।
दुनिया के कुछ ऐसी जगहे है जहां आपको सरेआम शारीरिक संबंध बनाने के लिए किसिस भी प्रकार की रोक-टोक नहीं होती है.इन देशों में इस चीज को वैध माना जाता है. तो आइए जानते हैं वो कौन-सी जगहें हैं जहां सरेआम संबंध बना सकते हैं.
थाईलैंड के पटाया शहर में कोई भी खुलेआम संबंध बना सकता है. इस शहर में लीगल वैश्यालय, न्यूड बीचेस, मसाज पार्लर, घंटों के हिसाब से होटल आराम से मिल जाएंगे।
नेथरलैंड्स के एम्स्टर्डम हर चीज को लेकर स्वतंत्रता है. यहां वैश्यावृत्ति को वैध माना जाता है, साथ ही यहां कई प्रकार के ड्रग्स भी आसानी से दुकानों पर मिल जाते हैं.
मेक्सिको – मेक्सिको के तिजुआना शहर में वैश्यावृत्ति वैध मना जाता है. जी हां, यहां इस शहर में अमेरिकन डॉलर दे कर आप कोई भी काम करवा सकते हैं. यही वजह है कि इस शहर में कैजुअल संबंध को बढ़ावा मिलता है.
ब्राजील – यहां की जिंदादिली की वजह से कई फेस्टिवल्स भी रियो में देखने को मिल जाते हैं। ऐसे माहौल में लोगों की सेक्स के प्रति उदारता देखने को मिलती है।
किसी भी फेस्टिवल के समय, ब्राजील की पार्टियों में खूब शराब और सेक्स देखने को मिलता है। ब्राजील शहर में दुनिया की सबसे सुन्दर महिलाएं देखने को मिल जाएंगी। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि यहां कई टॉपलेस बीचेस और लीगल वैश्यालय हैं.