गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर SI और आरक्षक ने किया भांडाफोड़
इंदौर: सेक्स रैकेट के लिए ड्रग सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी सागर जैन उर्फ सैंडो से पूछताछ के बाद पुलिस ने शहर के रेस्टोरेंट, पब और जिम में एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं, जो सेक्स रैकेट और ड्रग्स सप्लाई के काम में इस गैंग के साथ जुड़ी हुई थीं।
दरअसल सागर जैन से पूछताछ के बाद पुलिस विक्की परियानी, धीरज सोनतिया और कपिल नाम के आरोपियों तक पहुंची। इनके पूरे नेटवर्क को पता करने के लिए पुलिस ने खुद ड्रग्स खरीदार बनकर इनके नेटवर्क का पता लगाया। विजय नगर थाना की सब इंस्पेक्टर प्रियंका और उनके साथ पुलिस आरक्षक भारत ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।