नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन है। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी है। सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध लगातार बना हुआ है। किसान संगठनों ने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया है। किसान संगठन 14 दिसंबर को पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने रेलवे ट्रैक पर भी धरना देने की चेतावनी दी है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि केंद्र हमारी 15 में से 12 मांगों पर सहमत हो रहा है, तो इसका मतलब है कि बिल सही नहीं हैं। इन कानूनों को रद्द कर देना चाहिए। हमने MSP पर एक कानून की मांग की थी, लेकिन सरकार अध्यादेश के माध्यम से तीन बिल ले आए। हमारा विरोध शांतिपूर्वक जारी रहेगा।
वहीं सिंघु बॉर्डर में रेड लाइट पर धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ FIR की गई है। किसानों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।