एक ही मंडप में हुई मां-बेटी की शादी, दूल्हा देख लोगों ने कहा-गजब की है बात

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक ही मंडप में बेटी के साथ मां ने भी सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की. मां-बेटी की शादी में  शिरकत करने आए लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की. कुछ लोगों ने दो दूल्हे को इस तरह से देखकर पूछा-ये जो गजब की बात है, ऐसी शादी तो कहीं देखी नहीं.  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई इस शादी में मां-बेटी आकर्षण का केंद्र बने रहे.

बता दें कि गोरखपुर जिले के पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के कुरमौल निवासी बेइली के पति की मृत्यु हो चुकी है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बेइली ने अपनी और पुत्री इंदू, दोनों की शादी का रजिस्ट्रेशन करा रखा था. बेइली की शादी उसके देवर जगदीश (55) और बेटी इंदू की शादी पाली निवासी राहुल के साथ हुई.

इस आयोजन में दोनों मां-बेटी ने अपने-अपने दूल्हों के संग सात फेरे लिए और दांपत्य जीवन की शुरुआत की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि एक ही मंडप में मां-बेटी दोनों का विवाह पहली बार देखने को मिला है. दोनों दूल्हों को लोग आश्चर्यजनक निगाहों से देख रहे थे. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को पिपरौली ब्लॉक मुख्यालय में 63 जोड़ों की शादी हुई और सभी ने दांपत्य जीवन में कदम रखा, इनमें से एक जोड़े का निकाह कराया गया. मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल मौर्य व अन्य लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया इस दौरान भारी संख्या में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना इस महंगाई के दौर में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दिलीप कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार की रस्म अदायगी से समाज में समानता की भावना जागृत होगी और इससे एकता को बल मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *