शादी के दिन बहन की हत्या: फिर भाई ने फंदे पर लटकाया शव…वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

कश्मीर के श्रीनगर में आत्महत्या के एक मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, जिस मामले को खुदकुशी दिखाने की कोशिश की गई थी. वो केस हत्या का निकला. जहां एक लालची सौतेले भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी के दिन कत्ल कर दिया था. इस गुनाह में उसके दो रिश्तेदारों ने उसकी मदद की थी. घटना पिछले महीने यानी 4 नवंबर की है. जब शहर के सईदा कदल इलाके में एक युवती शहनाज की लाश सुबह के वक्त उसके घर में पंखे से लटकी पाई गई थी. उसी दिन शहनाज की शादी होनी थी. मौका-ए-वारदात का मंजर देखकर पहली नजर में मामला खुदकुशी का ही लग रहा था. लेकिन कोर्ट के आदेश और लंबी छानबीन के बाद पुलिस ने अब इस मामले में खुलासा किया तो मामला कत्ल का निकला. कातिल कोई और नहीं बल्कि लड़की का सौतेला भाई और उसके दो रिश्तेदार थे. उन्होंने हत्या के मामले को आत्महत्या दर्शाने के लिए लड़की की लाश को छत के पंखे से फंदा लगाकर लटका दिया था. शहनाज के सौतेले भाई के साथ इस हत्याकांड में उसके दो कजिन शामिल थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक संगीन अपराध है. जिसकी योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई थी.

यूं तो ये केस सिर्फ खुदकुशी मान लिया जाता. लेकिन इस मामले में 13 नवंबर को उस वक्त नया मोड़ आया था, जब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने निगीन पुलिस स्टेशन को एक रिपोर्ट दर्ज करने और नए सिरे से इस केस की पूरी जांच करने का फरमान सुनाया था. दरअसल, इस मामले में मृतका शहनाज के मंगेतर नासिर हुसैन कावा ने सीजेएम के समक्ष याचिका दायर करते हुए उसकी मौत पर शक जताया था. नासिर ने अदालत से इस मामले में शक के आधार पर दोबारा जांच कराने की गुहार लगाई थी. उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि यह वारदात उस दिन हुई थी, जब वह शहनाज से शादी करने वाले थे. अदालती फरमान के बाद पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की थी. इसके बाद जांच में मृतका के सौतेले भाई शफी की संलिप्तता पाई गई. जांच में इस कत्ल का खुलासा होने के बाद लोग हैरान रह गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *