रायपुर : मुख्यमंत्री ने केशवपुर गोठान में रामतिल उत्पादन को सराहा

रायपुर, 15 दिसम्बर 2020

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के प्रवास के दौरान 14 दिसम्बर को अम्बिकापुर जनपद के आदर्श गोठान केशवपुर के अवलोकन के दौरान यहां जनपद पंचायत एवं कृषि विभाग के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रामतिल उत्पादन की सराहना करते हुए कहा कि कम लागत और कम देखभाल वाले फसल रामतिल की खेती की आमदनी प्राप्त करने का अच्छा जरिया है। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही सब्जी की खेती, मशरूम उत्पादन, बटेरपालन, मुर्गीपालन, मधुमक्खीपालन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण सहित अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्व सहायता समहू की महिलाओं से सीधा संवाद किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने गोठान में निर्मित कुक्कुट आश्रय का भी उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए पूछा की अब तक कितने लोग गोबर बेचे हैं, गोबर से कितना वर्मी कम्पोस्ट बना है तथा कितना अब तक बेच चुके हैं। देवी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गोठान में वर्मी कम्पोस्ट भी तैयार किया जा रहा है। अब तक 160 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है। गोधन न्याय योजना के तहत अब तक 160 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है। उन्होंने बताया कि गोठान में करीब आधा एकड में गेंदा फूल लगाया गया था जिससे करीब 12 हजार रुपये तथा सब्जी की खेती से करीब 18 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करते हुए ग्राम्य विकास के लिए सतत सहयोग और मार्गदर्शन देने की बात कही। उन्होंने आमजन के छोटे-छोटे समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर ही करें।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महराज, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, सरगुजा विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, कमिश्नर सुश्री जी किण्डो, पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोशिमा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *