चाहे आप किसी के साथ काफ़ी समय से हैं या एक नया रिश्ता जुड़ा है, सेक्स के बारे में बात करना अच्छा है। कभी-कभी हम कुछ नया करना चाहते हैं और उसके लिए बात करना ज़रूरी है। छोटे-छोटे बदलाव भी बड़ी खुशियाँ दे देते हैंI
समय लें– अपने सारे सुझाव और शिकायतें एक ही बार में अपने साथी के सामने मत रखेंI धीरे-धीरे अपने विचार प्रस्तुत करें। इस तरीके से आप एक-एक कर के उन्हें आजमा कर देख सकते हैं और आप यह भी जान पाएंगे कि आप दोनों के लिए या सबसे बढ़िया है। इसके अलावा इस बात का अंदाजा तो आपको भी नहीं होगा कि साथ मिलकर आप दोनों और क्या-क्या रोमांच के पिटारे खोल सकतें हैंI
धीरे-धीरे कदम बढ़ाएं– नयी चीज़ें आजमाना अच्छी बात है लेकिन धीरे-धीरे कदम बढ़ाएं। आप एक पंख के सहारे अपने साथी को गुदगुदी का एहसास करा सकते हैं और अगर आप दोनों को ही इसमें मज़ा आएं तो अगली बार आँखों पर पट्टी बाँध कर सेक्स के इस खेल का मज़ा लें सकते हैं। इस चीज़ का ख्याल रखें कि जो भी हो रहा उसमें आपके साथी को भी मज़ा आ रहा हैI
जब बात हो बैडरूम में बदलाव करने की तो इस बात पर ज़रूर गौर कर लें कि आप कैसे चाहेंगे कि आपका साथी इस बारे में आपसे कैसे बात करेंI उनसे पूछ लें कि आप किस तरह उनसे बात करें जिससे उन्हें बुरा न लगें और वो परेशान ना होI
उनका मार्गदर्शन करें। क्यूंकि आपका साथी आपका दिमाग नहीं पढ़ सकता तो वो यह नहीं जान पायेगा कि आपके मन में क्या चल रहा है। इसलिए आपको उसकी मदद करनी होगी। उदाहरण के तौर पर आप उनके हाथ और मुँह को उन ख़ास ‘जगहों’ का रास्ता दिखा सकते हैं और उनके पास भी यह अवसर होना चाहिए कि ज़रूरत पड़ने पर वो भी आपका मार्गदर्शन कर सकेंI
अगर आपका साथी कुछ ऐसे सुझाव देता है जो आपको पसंद नहीं आते तो क्या करें
अगर आपका साथी आपसे चीज़ें बदलने या कुछ नया आज़माने को कहता है तो उन्हें सुनने की आदत डालें। उनकी बात का मज़ाक उड़ाना या उनकी सुनाई किसी निजी इच्छा या कहानी पर अपनी राय व्यक्त करना आप दोनों के सम्बन्ध के लिए अच्छा नहीं होगा। आप अपनी सोच खुली रखेंI हर व्यक्ति अलग है, उनके अनुभव अलग है और उनकी पसंद-नापसंद भी अलग है…
अगर आप उनके द्वारा दिए गए सुझाव से पूरी तरह से असहमत है तो उन्हें समझाएं कि आप को उनके सुझाव क्यों पसंद नहीं आएं और कोशिश करें कि उन्हें एक मज़ेदार विकल्प देंI
एक नए रिश्ते में सेक्स की शुरुआत कैसे करें
सब कुछ बहुत अच्छा है, आप अपने नए रिश्ते में बेहद खुश हैं और आपको लगता है कि आप एक दूसरे के साथ अंतरंग हो सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप दोनों के बीच शारीरिक समबन्ध स्थापित हो तो इस बारे में अपने साथी से बात करने के लिए ऐसा समय चुनें जब वहां सिर्फ़ आप दोनों हो- जैसे कि फिल्म देखने के बाद, या रात के खाने के बाद। कोशिश करें कि इस बारे में बात नशे की हालत में ना करेंI
बात करते समय एकदम खुश दिखें और अपने साथी को यह विश्वास दिलाएं कि आप उन्हें प्यार करते हैं और उनकी बहुत इज़्ज़त करते हैं इसलिए अपना जीवन उनके साथ उनके साथ बिताना चाहते हैंI
अपने साथी को यह बताना कि आपको कैसे खुश करें
अपने साथी के हाथों को उन ख़ास जगहों पर लें जाना और उन्हें यह निर्देश देना कि आप को कैसा स्पर्श पसंद है में कोई बुराई नहीं है और अगर आपका साथी भी ऐसा कुछ करते हैं तो यह ना सोचे कि जो आप कर रहे हैं उसमें कुछ गलत है या उन्हें अच्छा नहीं लग रहाI
आप को कैसा स्पर्श और कहाँ-कहाँ पसंद है यह अपने आप को खुद छूकर अपने साथी को दिखाइए- कोशिश करें कि शर्माएं नहीं, यह देखने में बहुत सेक्सी लगता हैI
अगर आपके साथी आपको बताते हैं कि वो आपसे क्या करवाना चाहते हैं तो उनकी बात पर हंसिए नहीं क्यूंकि उन्हें बुरा लग सकता है और वो अपनी इच्छाएं आपसे बांटना बंद कर सकते हैंI आप किस्मत वाले हैं कि उन्हें आप पर भरोसा है कि वो यह सब आपको बता सकते हैंI
चाहे आप किसी के साथ काफ़ी समय से हैं या एक नया रिश्ता जुड़ा है, सेक्स के बारे में बात करना अच्छा है। कभी-कभी हम कुछ नया करना चाहते हैं और उसके लिए बात करना ज़रूरी है। छोटे-छोटे बदलाव भी बड़ी खुशियाँ दे देते हैंI
अगर आपका साथी कुछ ऐसे सुझाव देता है जो आपको पसंद नहीं आते तो क्या करें
अगर आपका साथी आपसे चीज़ें बदलने या कुछ नया आज़माने को कहता है तो उन्हें सुनने की आदत डालें। उनकी बात का मज़ाक उड़ाना या उनकी सुनाई किसी निजी इच्छा या कहानी पर अपनी राय व्यक्त करना आप दोनों के सम्बन्ध के लिए अच्छा नहीं होगा। आप अपनी सोच खुली रखेंI हर व्यक्ति अलग है, उनके अनुभव अलग है और उनकी पसंद-नापसंद भी अलग है…
अगर आप उनके द्वारा दिए गए सुझाव से पूरी तरह से असहमत है तो उन्हें समझाएं कि आप को उनके सुझाव क्यों पसंद नहीं आएं और कोशिश करें कि उन्हें एक मज़ेदार विकल्प देंI
एक नए रिश्ते में सेक्स की शुरुआत कैसे करें
सब कुछ बहुत अच्छा है, आप अपने नए रिश्ते में बेहद खुश हैं और आपको लगता है कि आप एक दूसरे के साथ अंतरंग हो सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप दोनों के बीच शारीरिक समबन्ध स्थापित हो तो इस बारे में अपने साथी से बात करने के लिए ऐसा समय चुनें जब वहां सिर्फ़ आप दोनों हो- जैसे कि फिल्म देखने के बाद, या रात के खाने के बाद। कोशिश करें कि इस बारे में बात नशे की हालत में ना करेंI
बात करते समय एकदम खुश दिखें और अपने साथी को यह विश्वास दिलाएं कि आप उन्हें प्यार करते हैं और उनकी बहुत इज़्ज़त करते हैं इसलिए अपना जीवन उनके साथ उनके साथ बिताना चाहते हैंI
अपने साथी को यह बताना कि आपको कैसे खुश करें
अपने साथी के हाथों को उन ख़ास जगहों पर लें जाना और उन्हें यह निर्देश देना कि आप को कैसा स्पर्श पसंद है में कोई बुराई नहीं है और अगर आपका साथी भी ऐसा कुछ करते हैं तो यह ना सोचे कि जो आप कर रहे हैं उसमें कुछ गलत है या उन्हें अच्छा नहीं लग रहाI
आप को कैसा स्पर्श और कहाँ-कहाँ पसंद है यह अपने आप को खुद छूकर अपने साथी को दिखाइए- कोशिश करें कि शर्माएं नहीं, यह देखने में बहुत सेक्सी लगता हैI
अगर आपके साथी आपको बताते हैं कि वो आपसे क्या करवाना चाहते हैं तो उनकी बात पर हंसिए नहीं क्यूंकि उन्हें बुरा लग सकता है और वो अपनी इच्छाएं आपसे बांटना बंद कर सकते हैंI आप किस्मत वाले हैं कि उन्हें आप पर भरोसा है कि वो यह सब आपको बता सकते हैंI