मस्तूरी मे दूषित पानी पीने से पूरे गांव में फैला डायरिया

बिलासपुर : मस्तूरी ब्लॉक के बकरकुदा गांव में दूषित पानी पीने से पूरे गांव में फैला डायरिया, पूर्व कोंग्रेस विधायक के द्वारा ग्राम बकरकुदा को गोद तो लिया गया था लेकिन जिस तरह से काम होना चाहिए था उस तरह से काम नही हो पाया जिससे आज भी लोग कीचड़ में चलने को मजबूर है। आलम ऐसा है कि पूरे गांव में गंदगी पसरा हुआ है। स्वाभाविक है डायरिया का फैलना गांव में, 3 साल पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी जगह जगह पाईप लाइन टूटे फूटे कही पाईप लाइन चेम्बर में दूषित पानी है तो कही कंकड़ पत्थर से भरा पड़ा है इसी कारण लोगो के घरों में दूषित पानी जाता था।

जिसे पीकर लोग डायरिया के चपेट में आ गए कुछ लोगो से चालू हुया डायरिया आज पूरे गांव के लोगो को अपने चपेट में ले लिया इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ विभाग मस्तूरी द्वारा लोगो की इलाज के लिए गांव में ही केम्प लगाया गया है ग्रामीणों की माने तो गांव में अच्छा इलाज नही होने से लोग अच्छी इलाज के लिए शहर के बड़े बड़े निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे है।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मित्रो पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें स्वास्थ विभाग से मिलने वाली दवाईयो का वितरण ही नही करते है जब कि उनके पास बरसात के पहले डायरिया से बचने के लिये उन्हें क्लोरीन पानी मे डालने के लिए दिए जाते है उन्हें अब डायरिया फैलने के बाद डाला जा रहा है।

डॉ.ने भी बताया डायरिया फैलने का कारण दूषित पानी बताया और सेम्पल भी जाच के लिए भेज दिया गया है ।अभी टेप नल की पानी को बन्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *