रायपुर : विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के राज्य स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स ने 28 अगस्त को दंतेवाडा कलेक्टोरेट के सभागार में नामांकन दाखिला प्रक्रिया सहित अन्य निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस दौरान कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री टोपेश्वर वर्मा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स तथा निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर्स ट्रेनर्स श्री पुलक भट्टाचार्य ने नामांकन दाखिला प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते बताया कि अभ्यर्थियों से पूर्णतः प्रतिपूरित नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाना है। अभ्यर्थी को यदि शासकीय आवास आबंटित है तो उसे आवास किराया, बिजली बिल, पानी, टेलीफोन देयकों के भुगतान सम्बन्धी अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही नामांकन दाखिला के एक पहले खोले गये नवीन बैंक खाता के साथ ही नवीनतम फोटोग्राफ्स देना होगा। वहीं अमानत राशि नकद या ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग के लिये निर्धारित सीट होने के फलस्वरूप स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थियों को शपथ पत्र में परिसम्पत्तियों की जानकारी के साथ ही आपराधिक मामलों का ब्यौरा देना होगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात अभ्यर्थी शपथ ले सकते हैं अथवा सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को मुख्य परिसर से 100 मीटर की दूरी तक केवल तीन वाहन लाने की अनुमति दी जायेगी। वहीं नामांकन दाखिला कक्ष में अभ्यर्थी के साथ सिर्फ 5 व्यक्तियों को प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी के नाम निर्देशन पत्रों की चेकलिस्ट के अनुरूप जांच की जावेगी। नामांकन दाखिला प्रक्रिया की हरेक गतिविधियों की वीडियोग्राफी की जावेगी। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स श्री सचिन भूतड़ा एवं सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष मिश्रा ने अधिसूचना प्रकाशन, शपथ ग्रहण, व्यय लेखा इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया।